भास्कर न्यूज़ उत्तरप्रदेश उत्तराखंड।
मुज़फ्फरनगर। आगामी त्यौहारों एवं लोकसभा निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराने, सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने तथा शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखने हेतू।
जिलाधिकारी एव वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा।थाना क्षेत्र सिविल लाईन में संभ्रान्त व्यक्तियों व धर्मगुरुओं के साथ मीटिंग कर सभी से पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गयी। आगामी त्यौहारों होली, रमजान आदि एवं लोकसभा निर्वाचन को जनपद में सकुशल सम्पन्न कराने, सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने तथा शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखने के उद्देश्य से। जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी एव वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा महमूदिया मदरसा थानाक्षेत्र सिविल लाईन में जनपद के सम्भ्रान्त व्यक्तियों व धर्मगुरुओं के साथ पीस कमेटी मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग में उपस्थित सभी गणमान्य लोगों से अपील की गयी कि सभी लोग एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करें, जनपद में शांति व्यवस्था बनाये रखें, साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाडने की कोशिश करने वालों असामाजिक तत्वों किसी भी प्रकार की आपराधिक अवंछित गतिविधियों दिखाई देने पर इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें, किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें बल्कि अफवाह की पुष्टि उच्चाधिकारियों से करे तथा जनपद में सौहार्दपूर्ण वातावरण का माहौल बनाये रखने में पुलिस व प्रशासन का सहयोग करें। सोशल मीडिया पर ऐसी कोई भी पोस्ट शेयर न करें जिससे किसी की धार्मिक भावनाएं आहत हों तथा किसी भी प्रकार की भडकाऊ गलत अशोभनीय पोस्ट शेयर न करें जिससे आपसी सौहार्द खराब हो साथ ही किसी भी हिंसात्मक अथवा कानून विरोधी गतिविधि का हिस्सा ना बनें तथा आगामी पर्व त्यौहारों को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनायें। आगामी लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत सभी संभ्रांत लोगों से भयमुक्त होकर मतदान करने, प्रलोभन अथवा डरा धमका कर वोट देने वालों की सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील की गयी तथा चुनाव में बढ़-चढ़कर मतदान करने के लिए प्रोत्साहित किया गया एवं चुनाव में गड़बड़ी करने वालों, अफवाह फैलाने वालों पर सख्त वैधानिक कार्यवाही की चेतावनी भी दी गयी। साथ ही महोदय द्वारा केन्द्र सरकार द्वारा अधिसूचित नागरिकता संशोधन अधिनियम CAA के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गई तथा बताया गया कि इस एक्ट के माध्यम से किसी भी भारतीय नागरिक की नागरिकता नही जायेगी यह एक्ट भारत में पाकिस्तान, अफगानिस्तान एव बंगलादेश से आये, धार्मिक रूप से प्रताडित वहां के अल्पसंख्यकों को भारतीय नागरिकता देने के सम्बन्ध में है। कानून के सम्बन्ध में किसी भी अफवाह अथवा भ्रामक खबर पर ध्यान ना दे। मीटिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर सत्यानारायण प्रजापत सहित अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।