नवनियुक्त डीएम रविंद्र कुमार मंदर ने रविवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया। कोषागार में चार्ज संभालने के बाद उन्होंने सर्किट हाउस में अफसरों के एक बैठक बुलाई और बाढ़ राहत कार्य को गंभीरता से लेते हुए निर्देश दिए कि किसी भी शरणार्थी को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए।
उन्होंने आते ही अपना नजरिया स्पष्ट करते हुए कहा कि कुंभ से जुड़े कार्यों की वह प्रतिदिन नियमित रूप से मॉनीटरिंग करेंगे। कार्यभार ग्रहण करने के बाद डीएम कुंभ मेलाधिकारी विजय किरण आनंद से मिलने पहुंचे और उनसे कुंभ को लेकर बातचीत भी की। 2013 बैच के आईएएस रविंद्र कुमार मंदर इसके पूर्व जनपद रामप रह चुके हैं।
कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात नवनियुक्त जिलाधिकारी ने अधिकारियों से परिचय प्राप्त करते हुए उनसे संबंधित कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (नगर) मदन कुमार, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) पूजा मिश्रा, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) विनय कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी (नजूल) प्रदीप कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट विनोद कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।
मूलत: जयपुर के रहने वाले रविंद्र कुमार मंदर ने प्रयागराज पहुंचने के बाद कोषागार में कार्यभार ग्रहण से पहले विभिन्न मंदिरों में दर्शन पूजन किया। बाढ़ के कारण शहर कोतवाल कहे जाने वाले बड़े हनुमान मंदिर के बाहर से ही दर्शन पूजन किया। इसके बाद मनकामेश्वर मंदिर में भी भगवान शिव का दर्शन पूजन किया।