सहारनपुर: गार्ड भर्ती को लेकर डीएम ने दोबारा मांगी जांच आख्या

सहारनपुर।स्वास्थ्य विभाग में 93 गार्डों की नियुक्ति मामले को लेकर जिलाधिकारी गंभीर हैं। इस मामले में डीएम ने सीएमओ से जांच आख्या मांगी थी, जिसे ठीक नहीं माना और दोबारा से जांच आख्या देने के निर्देश दिए हैं।दरअसल, स्वास्थ्य विभाग ने सेवायोजन कार्यालय से पंजीकृत युवाओं की लिस्ट मांगकर गार्डों की भर्ती कर ली थी। एसबीडी जिला अस्पताल, महिला अस्पताल समेत स्वास्थ्य केंद्रों पर गार्ड नियुक्त किए गए। गार्डों की नियुक्ति में गड़बड़ी की आशंका जताई गई। हाल ही में सहारनपुर आए प्रभारी मंत्री सुनील कुमार शर्मा के सामने भी मामला उठाया गया। जिलाधिकारी मनीष बंसल ने पूरे मामले की जांच आख्या मांगी, लेकिन आख्या ठीक नहीं होने पर डीएम ने वापस कर दिया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि जांच आख्या दोबारा से भेजी जाए। इसमें किसी तरह की कोई ढिलाई नहीं होनी चाहिए। इसके बाद से स्वास्थ्य विभाग में खलबली मची हुई है।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts