धौलपुर जिले में पहली बार आयोजित होने जा रहे आरोग्य मेले को लेकर उपनिदेशक आयुर्वेद विभाग एवं सहायक नोडल अधिकारी मनोज कुमार शर्मा ने सोमवार को सूचना केंद्र में पत्रकार वार्ता को संबोधित किया। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन एवं आयुर्वेद विभाग द्वारा संभाग स्तरीय आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन मेला ग्राउंड, नगर परिषद मचकुंड रोड, धौलपुर में 7 से 10 फरवरी तक किया जाएगा।
इस मेले में निशुल्क आयुर्वेद, होम्योपैथी, यूनानी और प्राकृतिक चिकित्सा का परामर्श एवं निशुल्क औषधि वितरण होगा। आयुर्वेद की विभिन्न विधाओं जैसे मर्म चिकित्सा, अर्श, भगंदर रोगों की निशुल्क जांच व परामर्श, स्त्री एवं प्रसूति विभाग द्वारा महिलाओं के रोगों का निदान, हर्बल मेडिसिन की प्रदर्शनी एवं जानकारी, आयुष चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा स्वास्थ्य संबंधित विषयों पर व्याख्यान और आयुर्वेद विज्ञान की विशिष्ट प्रकृति द्वारा प्रकृति परीक्षण जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इसके अलावा, आयुष्मान आरोग्य मंदिर में मिलने वाली सुविधाओं को भी मेले में शामिल किया जाएगा।
मेला प्रभारी रमाकांत मिश्रा, सहायक निदेशक आयुर्वेद विभाग ने बताया कि आरोग्य मेले के आयोजन के लिए जिले के समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों को अलग-अलग समितियों में कार्य विभाजित किया गया है। मेला स्थल पर सुबह 7 से 8 बजे तक योग सत्र भी आयोजित किया जाएगा।
नोडल अधिकारी एवं अतिरिक्त निदेशक आयुर्वेद विभाग संभाग भरतपुर, सतीश लवानिया ने आयुर्वेद विभाग के समस्त कार्मिकों को मेले को सफल बनाने के लिए अधिकतम प्रयास करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी विनोद गर्ग भी उपस्थित रहे।