भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड
मुज़फ्फरनगर,जिलाधिकारी उमेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने सहकारी गन्ना समिति के चुनाव को शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से संपन्न कराने के लिए एसडी कॉलेज, भोपा रोड में बने मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने चुनाव से जुड़े सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। सभी मतदाताओं से शांति बनाए रखने और पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को सतर्कता से कार्य करने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल और पुलिस अधीक्षक अपराध प्रशांत कुमार प्रसाद समेत अन्य अधिकारी भी इस निरीक्षण में मौजूद रहे।इसके अलावा, सहकारी गन्ना समिति के चुनाव को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए चौधरी शमशेर अहमद राजकीय इंटर कॉलेज, शाहपुर में बने मतदान केंद्रों का निरीक्षण उप जिलाधिकारी खतौली, श्रीमती मोनालिसा जौहरी ने किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।