भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड
मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व एवं जिला सूचना विज्ञान अधिकारी की उपस्थिति में ई- ऑफिस का शुभारंभ किया गया। ई-ऑफिस पोर्टल पर अपना प्रथम आदेश जारी कर ई-ऑफिस प्रक्रिया को आरंभ किया। जनपद में जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गजेंद्र कुमार एवं जिला सूचना विज्ञान अधिकारी संजय शर्मा की उपस्थिति में ई- ऑफिस का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम ई-ऑफिस पोर्टल पर अपना प्रथम आदेश जारी कर ई-ऑफिस प्रक्रिया को आरंभ किया एवं उन्होंने कहा की उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप सभी कार्यालय को पेपर मुक्त बनाने की दिशा में यह अभिनव प्रयास है! जनपद इस प्रयास को पूर्णतया संभव बनाने के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही जनपद के कलेक्ट्रेट कार्यालय पेपर मुक्त किए जाएंगे एवं सभी पटल पर कार्यालयों की फाईल का मूवमेंट ई- ऑफिस पोर्टल के माध्यम से किया जायेगा। इस अवसर पर ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर प्रिंस जैन, नेटवर्क इंजीनियर रवि कुमार उपस्थित रहे।