भास्कर न्यूज उत्तर प्रदेश उत्तराखंड
मुजफ्फरनगर में आयोजित होने वाली आरक्षी नागरिक पुलिस लिखित परीक्षा के लिए 16 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इस परीक्षा को निष्पक्ष, नकलविहीन और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए पुलिस और प्रशासन ने कड़ी प्रतिबद्धता दिखाई है।
आज, 10 अगस्त 2024 को, जिलाधिकारी श्री अरविन्द मलप्पा बंगारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक सिंह ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरों, जैमर, बायोमैट्रिक स्कैनर, मुख्य प्रवेश द्वार पर सुरक्षा, और परीक्षा केंद्रों पर शौचालय, पेयजल, और अभ्यर्थियों के सामान जमा करने की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।इसके अलावा, स्ट्रांग रूम और परीक्षा के दौरान सुरक्षा की व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए भी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इस निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक यातायात श्री कुलदीप सिंह और अन्य पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहे।