मुजफ्फरनगर में पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा योजनाओं का लाभ वितरण, दिव्यांग जनों को सहायक उपकरण प्रदान

भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड

मुजफ्फरनगर में पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग एवं दिव्यांग जन सशक्तिकरण विभाग के तत्वावधान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं में पिछड़ा वर्ग के अधिकाधिक लोगों को समावेशित करना था। यह कार्यक्रम मोरना विकासखंड के मज़दूर किसान इंटर कॉलेज में आयोजित हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा एवं वैकल्पिक ऊर्जा राज्यमंत्री  सोमेन्द्र तोमर और संसदीय कार्य एवं औद्योगिक विकास राज्यमंत्री  जसवंत सैनी थे। इसके अतिरिक्त कई अन्य विशिष्ट अतिथियों जैसे जिला पंचायत अध्यक्ष वीर पाल निर्वाल, विधान परिषद सदस्य वंदना वर्मा, प्रदेश कार्यकारिणी ओबीसी मोर्चा के  रामकुमार कश्यप और जिलाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा मुज़फ्फरनगर सुंदर पाल की उपस्थिति रही।

कार्यक्रम में पिछड़ा वर्ग और दिव्यांग जनों के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। इसमें दिव्यांग जनों को सहायक उपकरण भी वितरित किए गए। साथ ही, शादी अनुदान योजना, कंप्यूटर प्रशिक्षण योजना, स्वरोजगार योजना, और श्रम सम्मान के तहत लाभार्थियों को सहायता प्रदान की गई। मुख्य अतिथियों ने सरकार की विभिन्न योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की और समाज के पिछड़े वर्गों के लिए उठाए जा रहे कदमों पर प्रकाश डाला।इस कार्यक्रम के आयोजक रामकुमार कश्यप थे, और अध्यक्षता सुंदरपाल ओबीसी मोर्चा ने की।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts