धन प्रकाश ने गांव लखनौती में समस्याएं सुनी, शीघ्र समाधान का आश्वासन

भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड

पुरकाजी ब्लॉक प्रमुख पति धन प्रकाश ने नगर पंचायत के सभासद इस्तकार उर्फ लाल्ला के प्रतिष्ठान पर पहुंचकर गांव लखनौती के मजरा सेठपुरा के ग्रामीणों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की और उनके शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।

ग्रामीणों ने प्रमुख से कई मुद्दों पर ध्यान देने की मांग की, जिसमें खंभे पर लाइट लगवाने, शौचालय बनवाने, और सड़कों की मरम्मत शामिल थी। धन प्रकाश ने इन समस्याओं को प्राथमिकता देते हुए संबंधित ठेकेदार को दिशा-निर्देश दिए और शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।प्रधान पति ने बताया कि राहगीरों की पीने के पानी की समस्या को दूर करने के लिए लकड़ी आडत के सामने एक फ्रिज की व्यवस्था की गई है, जिससे पुरकाजी लक्सर मार्ग पर चलने वाले लोगों को पीने के पानी की सुविधा मिलेगी।इस मौके पर प्रधान भिषम सिंह, संजू कुमार, पूर्व प्रधान खेड़की, नीरज हरी नगर, दुष्यंत सिंह, इरफान सोहबान, सोनिब, अनस कुरैशी, शहजाद और अन्य लोग मौजूद रहे।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts