उपजिलाधिकारी ने ली ब्लॉक स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक

भास्कर न्यूज़ उत्तरप्रदेश उत्तराखंड।

मुज़फ्फरनगर। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 को और अधिक प्रभावी तरीके से लागू कराने के लिये, तहसील बुढाना के परिसर में स्थित सभाकक्ष में विकास खण्ड बुढाना शाहपुर हेतु ब्लाक स्तरीय सर्तकता समिति की बैठक उपजिलाधिकारी मोनालिसा जौहरी की अध्यक्षता में आहूत की गई, जिसमे ब्लाक स्तरीय सतर्कता समिति के सदस्यों ने प्रतिभाग किया। वर्तमान में प्रभावी राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा-अधिनियम के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्र की 79.56 और नगरीय क्षेत्र की 64.43 प्रतिशत आबादी को लाभान्वित कराने का प्रावधान है। क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि वर्तमान में उक्त लक्ष्य पूर्ण है।

जिस पर उप जिलाधिकारी बुढाना मोनालिसा ने बताया कि कतिपय आवेदक आकर उनसे राशनकार्ड की मांग करते है, जिस हेतु सत्यापन आवश्यक है। इस विषय पर उप जिलाधिकारी बुढाना ने निर्देश दिया है कि, ग्राम पंचायतवार वर्तमान में प्रचलित राशनकार्डो का सत्यापन पंचायतवार डयूटी लगाकर सत्यापन कराया जाये तथा अपात्रो के स्थान पर पात्र परिवारो को लाभान्वित कराया जाये। इस सम्बन्ध में उप जिलाधिकारी बुढाना मोनालिसा जौहरी के द्वारा यह भी अपेक्षा की गयी कि सत्यापन अधिकारियो कीं उनकी अध्यक्षता में बैठक करायी जाये, जिससे सत्यापन कार्य गुणात्मक पूर्ण हो सके। बैठक में उपस्थित क्षेत्रीय विपणन अधिकारी द्वारा जिज्ञासा व्यक्त की गयी कि सिंगल स्टेज व्यवस्था के अन्तर्गत उचित दर दुकान पर राशन की पहुंच सुनिश्चित हो। इस सम्बन्ध में क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि वर्तमान में सिंगल स्टेज व्यवस्था प्रभावी है, जिसे और प्रभावी तरीके से लागू कराने हेतु सभी को सूचित कर दिया जायेगा। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी टीकाकरण में सहयोग की अपेक्षा उचित दर दुकानदारो से की गयी, जिस पर क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षक का दूरभाष संख्या उन्हे मौके पर उपलब्ध कराते हुय,े जहां-जहां सहयोग की अपेक्षा हो, सूचित करने पर वांछित सहयोग किया जायेगा। इसके अतिरिक्त क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी राशन वितरण तथा राशन वितरण के मात्रा को व राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत उक्त अधिनियम की पात्रता व अपात्रता से भी अवगत कराया। क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी द्वारा बैठक में आगामी वितरण में लागू होने वाले ई-वेईंग मशीन युक्त ई-पॉस मशीन वितरण के सम्बन्ध में भी अवगत कराया, जिसके प्रभावी होने से यदा-कदा प्राप्त होने वाली घटतौली सम्बन्धी शिकायते पूर्ण रुप से समाप्त हो जायेगी और वितरण और अधिक पारदर्शी हो जायेगा। आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत ऐसे राशनकार्ड जिनमें 06 या 06 से अधिक यूनिट प्रचलित है अथवा राशनकार्ड में दर्ज समस्त यूनिटों की आयु 60 वर्ष पूर्ण हो चुकी है, उन पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड का पंजीकरण कराने हेतु तहसील बुढाना क्षेत्रान्तर्गत समस्त उचित दर विक्रेताओं को निर्देशित कर दिया गया है। उप जिलाधिकारी मोनालिसा जौहरी के द्वारा निरन्तर इस सम्बन्ध में प्रयास के निर्देश पूर्ति निरीक्षक को दिये गए।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts