भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड
बुढ़ाना : कस्बे के चांदनी वाला मंदिर में श्रीभागवत कथा का सुभारम्भ किया गया। श्रद्धालु महिलाओ ने कलश यात्रा निकाली और नगर भृमण किया। कथा 25 अक्टूबर को हवन व भंडारे के साथ संपन्न होगी। शनिवार को पूजन के उपरांत श्रीमद्भागवत कथा में श्री 1008 स्वामी विशुद्धानन्द जी विश्व महाराज के शिष्य ब्रह्मस्वरूपानंद जी महाराज ने कहा कि जब जीवन में अधिक धन आता है तो 15 अवगुण धन के साथ अपने आप आ जाते हैं। उन्होंने कहा कि इस धन की वजह से भाई भाई का नहीं होता और पिता पुत्र का नहीं होता इसलिए अधिक धन आने के बाद भी ईश्वर का ध्यान लगाते हुए हमेशा दान करना चाहिए ताकि घर परिवार संसार में सुख शांति बनी रहे। उन्होंने गोकर्ण कथा सुनाई। इस दौरान श्रवण पंडित, जयप्रकाश, प्रवीण, अजय, अनिल, सतेंद्र आदि मौजूद रहे।