भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड।
पुरकाजी। कय्यूम पुत्र अकरम निवासी गोधना नें पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि 24मई सुबह 7 बजे खालिद अपने खेत पर कार्य करने के लिए गया था! खेत पर पहले से ही घात लगाए बैठे गांव के ही शाहिद,सोनू,मोनू,सोनिब,सलमान,शमीम,शहज़ाद,इशारत तथा दो अज्ञात दबंग युवको नें खालिद को धारदार हथियारों से हमला बोल दिया जिससे खालिद बुरी तरह जख़्मी हो गया! राहगिरो नें हमला होते देख मामले कि जानकारी गांव में परिवार वालो को दी! परिवार वाले घटना स्थल पर पहुचे तो खालिद को जख़्मी हालत में देख प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुरकाज़ी लाया गया! डॉक्टरो का कहना है कि हालत बहुत गंभीऱ है! डॉक्टरों नें उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया है, बरहाल अब पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है वह पुलिस का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।