सहारनपुर चोंकी मंडी समिति के सामने नाले मे मिला युवक का शव।

भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड

सहारनपुर। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सुबहा लगभग 11 बजे सफाई कर्मियों के द्वारा, थाना मंडी पुलिस को सूचना मिली की एक मृत शरीर चोंकी के सामने नाले मे पड़ा हुआ है। जिसकी पहचान सबीर पुत्र सलीम निवासी खाता खेड़ी कल्सिया रोड के रूप मे हुई।सूचना मिलते ही थाना मंडी थाना अध्यक्ष अपनी टीम के साथ मौके पर पहुँच गए। मौके पर फोरैन्सिक टीम भी बुलाई गई। शव को अग्रिम कारवाही के लिए भेज दिया गया है।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts