अलवर: भव्य मत्स्य उत्सव में सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रमों का आगाज, तीन दिनों तक छाएगा राजस्थान का लोक वैभव

अलवरः जिला प्रशासन व पर्यटन विभाग की ओर से 25 से 27 नवंबर तीन दिवसीय मत्स्य उत्सव में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे वही मत्स्य उत्सव के पहले दिन भानगढ़ के ऐतिहासिक पर्यटन स्थल से भव्य आगाज हुआ ऐतिहासिक पर्यटन केंद्र पर आने वाले पर्यटकों का राजस्थान की संस्कृति के अनुरूप स्वागत किया गया. मत्स्य उत्सव के दौरान भानगढ़ मे राजस्थान कल्चर के घेर नृत्य, सहरिया नृत्य, कच्छी घोड़ी नृत्य आदि नृत्यो की कलाकारों ने प्रस्तुति दीं। देशी विदेशी पर्यटकों के साथ स्थानीय कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया।

वही सिलीसेढ़ पाल पर सांस्कृतिक कार्यक्रम ओर शाम 6.30 जगन्नाथ मंदिर में विशेष संध्या आरती व शाम 7.30 बजे से महल चौक मे सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए वही 26 नवम्बर को कंपनी गार्डन में योगा फॉर ऑल, पुराना सूचना केन्द्र में मेहन्दी-पेंटिंग एवं रंगोली प्रतियोगिता,होपसर्कस से सागर तक शोभायात्रा व सागर पर दीपमाला और महल चौक में सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। उत्सव की आखिरी दिन 27 नवम्बर को सुबह 7.30 बजे कंपनी गार्डन से नगर वन तक साइकिल रैली,फ्लॉवर शो,अशोक सर्किल पर फोटो प्रदर्शनी और शाम को महल चौक में म्यूजिकल नाइट होगी।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts