मुजफ्फरनगर नगर पालिका परिषद के सभासदों ने भाजपा नेता गौरव स्वरूप के नेतृत्व में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने निर्माण विभाग के 23 जनवरी को जारी किए गए टेंडर को निरस्त करने की मांग की है। साथ ही, सभासदों ने उन ठेकेदारों की जांच कराने की मांग की है, जिन्होंने उनके खिलाफ आरोप लगाए हैं। सभासदों ने ज्ञापन में ठेकेदारों के आरोपों को बेबुनियाद बताया और निष्पक्ष जांच की अपील की।
