राशन कम और देरी से मिलने पर उपभोक्ता परेशान

भास्कर न्यूज़ उत्तरप्रदेश उत्तराखंड

एक तरफ जहां सुबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गरीबों को मुफ्त राशन वितरण का ऐलान कर रहे हैं, तो वहीं कुछ राशन डीलर सरकार की इस योजना पलीता लगा रहे हैं।

मुज़फ्फरनगर। पुरकाजी राशन उपभोक्ताओं को कई माह से समय पर राशन नहीं मिला है। राशन पर निर्भर परिवारों को खाने की समस्या बढ रही है।
नगर के अनेक लोग सरकारी राशन से मिलने वाले गेहूं और चावल पर गुजर बसर करते हैं। लेकिन यह राशन भी उनका समय पर नहीं मिल रहा जिसके कारण राशन पर निर्भर रहने वाले परिवार को खाने के लाले पड़ रहे हैं। पुरकाजी में के कई राशन उपभोक्ताओं का कहना है कि पिछले महीने भी 15 तारीख के आसपास राशन दिया गया था जिसके कारण बाजार में महंगे दामों पर गेहूं खरीदना पड़ रहा है। एक तो राशन देरी से मिलता है दूसरा राशन कार्ड में कुल यूनिट में से एक या दो यूनिट कम करके राशन डीलर द्वारा राशन दिया जा रहा है। अगर उपभोक्ता इसका विरोध करते हैं तो राशन डीलर बदतमीजी से पेश आता है। दरअसल इसकी सबसे बड़ी वजह यह है पुरकाजी कस्बे में कई सालों से एक ही परिवार के सदस्यों के नाम तीन सस्ते गल्ले की दुकान आवंटित है। इसलिए यह राशन माफिया मनमानी करते हैं और गरीबों का राशन आराम से डकार जाते हैं। इन्हीं राशन डीलरों के यहां पूर्व में भी ऐक बार फर्जी राशन कार्ड पकड़े जा चुके है। लेकिन कुछ अधिकारियों से सेटिंग होने की वजह से यह लोग बस जाते हैं। यही कारण है कि बार-बार अधिकारियों से शिकायत करने पर भी उपभोक्ताओं की कोई सुनवाई नहीं हो पा रही है, वही नगर पंचायत सभासद इस्तर उर्फ लाला ने कहा कि इस मामले के संबंध में उपभोक्ताओं को लेकर जल्द ही जिलाधिकारी से मुलाकात करेंगे, उपभोक्ताओं को लेकर जिला अधिकारी से करेंगे उक्त राशन डीलर की शिकायत है।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts