भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड
मुजफ्फरनगर,खतौली जिलाधिकारी उमेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा तहसील खतौली में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान अधिकारीगण ने जनता की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और उनका त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
सभी शिकायतों की निष्पक्ष जांच के लिए मौके पर जाकर समय पर निपटारा करने का निर्देश दिया गया। महिला अपराध संबंधी शिकायतों को प्राथमिकता दी गई और साइबर अपराध से संबंधित जागरूकता भी प्रदान की गई। इस अवसर पर प्रमुख अधिकारीगण भी उपस्थित थे, जिनमें मुख्य़ चिकित्साधिकारी महावीर सिंह फौजदार, उपजिलाधिकारी मोनालिसा जौहरी, और क्षेत्राधिकारी राम आशीष यादव शामिल थे।