सांप्रदायिक तनाव को सुलझाया गया: दोनों पक्षों ने मिलकर सौहार्द की मिसाल पेश की

भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड।

मुजफ्फरनगर ,बुढ़ाना। 10 दिन पूर्व एक सांप्रदाय के दो युवकों ने दूसरे सांप्रदाय के एक युवक के सिर और कमर पर बलकटी के तीन प्रहार उस समय किये थे जब दूसरे सांप्रदाय का एक युवक कुछ घरेलू सामान लेने के लिए कांधला रोड पर गया हुआ था। इस मामले में इस घटना को लेकर तनाव सा बन गया था और लडका गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया था। आज मंगलवार के दिन इस मामले में दोनो सांप्रदायों के जिम्मेदार लोगों ने दोनों पक्षों में चल रही तनातनी को खत्म कराते हुए फैसला करा दिया। इस घटना का विस्तार यह है कि बुढाना कोतवाली रोड के समीप स्थित मौहल्ला चांद मस्जिद निवासी 19 वर्षीय फारुख पुत्र नसीम अंसारी बुढाना नगर पंचायत के पास स्थित किसी दुकान से पैदल ही घर का कुछ सामान लेने गया हुआ था। तब एक वाहन चालक ने वाहन से उसके एक पैर को कुचल दिया था तो उसको दर्द होने पर उसने बस इतना ही कहा कि गाड़ी देखकर ही चला लो। तब वाहन में सवार दो युवकों में से एक युवक ने वाहन में पहले से रखी बलकटी निकालकर किशोर के सिर और पीठ मे मारी और फरार हो गये थे। आरोपी कौन थे इसका पता नही चल पाया था। बाद में सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से आरोपी के चेहरे सामने आ गये थे तो इस मामले में तनाव सा बना गया था लेकिन आज गणमान्य लोगों ने पीड़ित पक्ष को समझाया तो उक्त पीड़ित पक्ष ने आरोपी पक्ष को माफ कर जो मोटी रकम इलाज के लिए आरोपी पक्ष दे रहा था उसे भी वापस कर सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश की। जिसकी चारों और चर्चा हो रही है। इस फैसले को कराने वालों में मुख्य रुप से बुढ़ाना नगर पंचायत की चेयरपर्सन के प्रतिनिधि सुबोध त्यागी, भाकियू टिकैत गुट के बुढ़ाना तहसील अध्यक्ष संजीव पंवार, जमीयत उलेमा ए हिंद बुढ़ाना के नगर अध्यक्ष हाफिज शेरदीन, भाकियू नगर अध्यक्ष इसरार, ब्लाक अध्यक्ष सुधीर सहरावत, सभासद नितिन शर्मा, गांव जौला के पूर्व प्रधान साजिद उर्फ मुन्ना, स्वर्णकार समाज बुढ़ाना के अध्यक्ष संजीव वर्मा, सभासद राशिद मंसूरी, नसीम मियां, अनिल वर्मा और प्रदीप वर्मा आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts