भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड।
हिंदू- मुस्लिमो ने साथ मिलकर राहगीरों को पिलाया ठंडा शरबत बुढ़ाना। पड़ रही भीषण गर्मी के चलते लोगो को भारी परेशानियों का सामने करना पड़ रहा है। गर्मी दिन प्रतिदिन अपना विकराल रूप धारण करती चली आ रही है जिससे सड़को पर कर्फ्यू जैसे हालात पैदा होते नजर आ रहे है। भीषण गर्मी के चलते खिदमत-ए-उस्मानिया ट्रस्ट द्वारा मीठे पानी की छबील लगाकर नौतपा तापमान के कहर से राहत पाने के लिए लोगों को शीतल शरबत पिलाया गया। इस दौरान राहगीरों व वाहन चालकों को भीषण गर्मी में शीतल शरबत पिलाकर गर्मी से राहत प्रदान की गई। जिसके लिए लोगो ने खिदमत -ए-उस्मानिया ट्रस्ट के सभी कार्यकर्ताओं का आभार जताया और उनके इस कार्य की सराहना की गई।
कस्बे के डीएवी पब्लिक स्कूल स्थित त्यागी कंपलेक्स मार्केट के सामने खिदमत-ए-उस्मानिया ट्रस्ट द्वारा मुख्य मार्ग पर आने जाने वाले राहगीरों, वाहन चालकों को रोककर शीतल शरबत पिलाया गया। जहां लोगो ने गर्मी के मौसम में शीतल शरबत पीकर गर्मी से राहत महसूस की। नौतपा तापमान के दौरान आग उगलती भीषण गर्मी में लोगो का बुरा हाल हो चुका है । वहीं राहगीरों को मीठा शरबत पिलाकर गर्मी से राहत दिलाने का कार्य कस्बे में जगह जगह छबील लगाकर किया जा रहा है। सुबह 10 बजे से मीठे शरबत की छबील लगाकर शरबत बाटने का कार्य शुरू किया गया। इस दौरान सैकड़ों राहगीरों एवं वहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को रोककर शरबत पिलाया गया। नौतपा तापमान के चलते कस्बे सहित क्षेत्र में पड़ रही भीषण गर्मी के दौरान कस्बे के बाजारो में आने वाले राहगीरो वाहन चालकों सहित आमजन को गर्मी से राहत प्रदान करने के लिये शीतल शरबत पिलाने का कार्यक्रम कस्बे के विभिन्न हिस्सों में देखने को मिला। जिससे लोगो को तपती दोपहरी में गर्मी से राहत मिल सके। उक्त कार्यक्रम को लेकर ट्रस्ट कार्यकर्ताओं के द्वारा सुबह से ही तैयारियां शुरू कर दी गई थी। इस अवसर पर जाकिर उस्मानी, पुष्पेंद्र सिंह, जयपाल प्रजापति, जाहिद उस्मानी, महताब उस्मानी, बॉबी, निशु रुहेला, विपिन रुहेला, उपेंद्र फौजी, इंतजार उस्मानी, ताहिर उस्मानी, अफसार त्यागी, शानू मीर, प्रवेज राणा, साहिल सैफी, मौ ०शोएब, मौ०सावेज, मोनिश त्यागी, मोहिनी सैनी, आशु अंसारी, मौ ०सैफ, नीटू रुहेला, मोनू प्रजापति, मौ०दिलशाद, समीर उस्मानी, एडवोकेट नाजिम उस्मानी, मौ० नवाजिश, मौ ० सावेज़ उस्मानी, फैसल उस्मानी, डॉक्टर सचिन, अनुज सैनी, आरिफ अहमद, फैज उस्मानी, उमर उस्मानी आदि मौजूद रहे।