मुज़फ्फरनगर के जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के आदेशों के अनुसार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. महावीर सिंह फौजदार ने अपने कार्यालय में जनता दर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया।
इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए उन्होंने जनता की समस्याओं और शिकायतों को गंभीरता से सुना। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे प्राथमिकता के आधार पर प्राप्त शिकायतों का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित करें, और किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।इस कार्यक्रम में आए आम जन ने भी अपनी समस्याएं अधिकारियों के समक्ष रखीं।