यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की भतीजी की शादी की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. वहीं पौड़ी के पंचूर गांव में आज मेहंदी सेरेमनी हुई है जिसकी तस्वीरें भी सामने आई हैं.सीएम योगी की भतीजी अर्चना की 7 फरवरी को शादी होनी है. सीएम योगी आदित्यनाथ शादी समारोह में मौजूद रहेंगे. सीएम योगी का पैतृक गांव पंचूर ही है. वहीं सीएम योगी इस दौरान कई कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे.
सीएम योगी भतीजी के शादी समारोह में शामिल होने के लिए तीन दिनों के लिए उत्तराखंड दौरे पर हैं. जानकारी के मुताबिक, सीएम योगी शादी में शिरकत करने के लिए पौड़ी जाएंगे और इसके बाद वो गांव के पास आयोजित स्थानीय कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे. वहीं सीएम योगी इस दौरान यमकेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन करेंगे, जिसके लिए सुरक्षा व्यवस्थाओं पर जोर दिया जा रहा है.
किसान मेले में होंगे शामिल
7 फरवरी को सीएम योगी शादी समारोह में शामिल होने के पहले अपने पैतृक घर में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. वहीं सीएम योगी गुरु गोरखनाथ राजकीय महाविद्यालय में आयोजित किसान मेले में भी शिरकत करेंगे. वहीं महाविद्यालय परिसर में 100 फीट ऊंचे तिरंगे का उद्धाटन करने के दौरान एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
तीन बहनें और चार भाई
जानकारी के मुताबिक, सीएम योगी ने बेहद कम उम्र में ही घर से सन्यास ले लिया था. उस समय लोग उन्हें अजय सिंह बिष्ट के नाम से जानते थे. वहीं सीएम योगी के कुल 7 भाई बहन हैं. सीएम योगी अपने पिता की 5वीं संतान हैं उनकी तीन बहनें और 4 भाई हैं.
योगी आदित्यनाथ के बड़े भाई मानवेंद्र मोहन एक सरकारी कॉलेज में नौकरी करते हैं. मानवेंद्र के बाद योगी आदित्यनाथ आते हैं. उनके बाद दो छोटे भाई शैलेंद्र मोहन और महेंद्र मोहन आते हैं. शैलेंद्र भारतीय सेना में हैं जबकि महेंद्र मोहन एक स्कूल में काम करते हैं. वहीं सीएम योगी की तीन बहने हैं जो सभी भाइयों से बड़ी हैं.