भास्कर न्यूज़ उत्तरप्रदेश उत्तराखंड।
मुज़फ्फरनगर। 2024 लोकसभा चुनाव का आगाज हो चूका है जिसके चलते भारतीय जनता पार्टी ने अपनी चुनावी बिसात बिछा दी है। जिसके चलते चुनावी रैलिया शुरू हो गयी है। चुनाव के दौरान डिमांड मे रहने वाले सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने प्रबुद्ध सम्मेलन कर चुनाव की शुरुवात कर दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंच पर पहुंचते ही बड़ी माला पहनाकर स्वागत किया गया। उसके बाद योगी आदित्यनाथ ने प्रबुद्ध सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए जहाँ मोदी सरकार की उपलब्धिया जनता के सामने रखी तो वही विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। योगी आदित्यनाथ ने भाषण की शुरुआत तीर्थ नगरी शुक्रतीर्थ मे शुक्रतीर्थ विकास परिषद बनाकर उसके विकास करने की बात से की। वही मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए संजीव बालियान को विजय बनाने की अपील की है। इसके साथ ही उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया और राष्ट्रीय लोक दल और भारतीय जनता पार्टी के गठबंधन को मजबूत करने का आह्वान किया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने पिछली सरकारों पर किसान मसीहा चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न न देखकर अपमान करने का आरोप भी लगाया।