महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने एक साक्षात्कार में उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने उद्धव ठाकरे को कांग्रेस के साथ गठबंधन करने से रोकने की कोशिश की थी। शिंदे ने बताया कि शिवसेना के संस्थापक बालासाहेब ठाकरे ने हमेशा कांग्रेस से दूरी बनाए रखने की बात कही थी, परंतु उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री बनने के लिए महा विकास अघाड़ी गठबंधन में शामिल होकर इस विचारधारा के विपरीत कार्य किया।शिंदे ने पार्टी में विभाजन की चर्चा करते हुए कहा कि वह भी महा विकास अघाड़ी सरकार का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें यह महसूस हुआ कि यह सरकार बालासाहेब के आदर्शों से भटक रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि उद्धव ठाकरे ने अपने निजी हितों के लिए कांग्रेस के साथ हाथ मिलाया, जो बालासाहेब के विचारों के खिलाफ था।शिंदे ने यह भी कहा कि पार्टी अनुशासन का पालन करते हुए उन्होंने शिवसेना-भाजपा गठबंधन सरकार बनाने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहे। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी और कार्यकर्ताओं को नुकसान हो रहा था, और पार्टी के अस्तित्व पर संकट था, इसीलिए उन्होंने सरकार में बदलाव का निर्णय लेकर भाजपा-शिवसेना गठबंधन की नई सरकार बनाई।
मैं CM मतलब ‘कॉमन मैन’ समझता हूं- शिंदे
शिंदे ने कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि हमने 2 साल में जो काम किया है, उसकी सराहना खुद प्रधानमंत्री मोदी ने की. केंद्र और राज्य सरकार एक ही विचारधारा वाली सरकार है. इससे हमें बहुत फायदा हुआ है. मैं सीएम मतलब ‘कॉमन मैन’ समझता हूं’. महायुति की उपलब्धि का जिक्र करते हुए सीएम शिंदे ने कहा कि उनके शासन के दौरान महाराष्ट्र कई क्षेत्रों में शीर्ष पर रहा, चाहे जीडीपी हो, एफडीआई हो, जीएसटी हो या स्वच्छता. उन्होंने कहा कि केवल उनके शासन के दौरान राज्य ने 5 लाख करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया.
‘पिछली सरकार खुद के लिए काम करती थी’
वहीं, विपक्ष के आरोपों पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि विपक्ष को लग रहा था कि ये कठपुतलियां हैं. उन्हें ये नहीं पता था कि हम इतनी बड़ी योजनाएं चलाएंगे. इंडस्ट्री हम पर भरोसा करेगी. हमारी सरकार लोगों के लिए काम कर रही है. पिछली सरकार खुद के लिए काम करती थी. खुद की प्रॉपर्टी बनाने के लिए काम करती थी. इसके अलावा सीएम शिंदे ने और भी कई मसलों पर अपनी बात रखी. उन्होंने नवाब मलिक, बाबा सिद्दीकी की हत्या, शाइना एनसी को लेकर अरविंद सावंत की टिप्पणी, राज ठाकरे जैसे मुद्दों पर भी प्रतिक्रिया दी.
‘बाला साहेब होते तो मुंह तोड़ देते’
शाइना एनसी को लेकर अरविंद सावंत की टिप्पणी पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है, एक बहन के बारे में ऐसी बात करना, इसकी जितनी निंदा की जाए कम है. बाला साहेब ठाकरे अभी होते तो सच में मुंह तोड़ देते. इनकी फितरत ही ऐसी है. हम गुवाहाटी में थे, तब भी उन्होंने हमारी महिलाओं को ऐसे ही बदनाम किया था. सभी बहनें आने वाले चुनाव में ऐसे लोगों को जरूर सबक सिखाएंगी. वहीं, बाबा सिद्दीकी की हत्या पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. इस घटना की जड़ तक सरकार जाएगी और जो भी इसके लिए जिम्मेदार हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा.