CM केजरीवाल को नहीं मिली राहत, इतने दिन के लिए ED की रिमांड पर भेजा गया

दिल्ली शराब नीति मामले में एक बड़ा अपडेट आया है. दरअसल, राउज एवेन्यू कोर्ट ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 6 दिन की (28 मार्च तक) ईडी की रिमांड पर भेज दिया है
28 मार्च तक ईडी की हिरासत में CM केजरीवालबता दें,

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी की रिमांड पर भेज दिया है. वहीं कोर्ट में करीब तीन घंटे तक बैठक चली थी. बता दें कि सुनवाई 2.15 बजे से शाम 5.15 बजे तक चली थी. सीएम केजरीवाल को 21 मार्च यानी गुरुवार को हाउस से गिरफ्तार किया गया था.अब अरविंद केजरीवाल 28 मार्च तक ईडी की रिमांड पर रहेंगे. दरअसल, कोर्ट से ईडी ने दस दिनों की रिमांड मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने उन्हें छह दिनों की रिमांड दी है. 28 मार्च को सीएम केजरीवाल को फिर से कोर्ट में पेश किया जाएगा.

गुलाब सिंह यादव के घर पर ईडी ने रेड मारी

सीएम अरविंद केजरीवाल के बाद आम आदमी पार्टी के मटियाला से विधायक गुलाब सिंह यादव के घर ईडी ने रेड मारी. इसे लेकर आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर के लोग जान चुके हैं कि भाजपा सरकार पूरे विपक्ष को जेल में डालने में लगी हुई है.

बता दें कि ईडी की कस्टडी मिलने के बाद राउज एवेन्यू कोर्ट में सीएम केजरीवाल ने मीडिया से कहा कि वह इस्तीफा नहीं देंगे. साथ ही कहा जरूरत पड़ी तो जेल से ही सरकार चलाएंगे. इसके बाद भाजपा नेता मनोज तिवारी ने कहा कि जेल से सरकार नहीं चलती है.

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts