भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड
मुजफ्फरनगर में नगर विधायक और प्रदेश सरकार के मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मोहल्ला रामलीला टिल्ला पर सफाई अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने खुद सफाई करके स्वच्छता का संदेश दिया और लोगों को अपने आस-पास सफाई बनाए रखने की प्रेरणा दी। उन्होंने सभी से शपथ भी दिलाई कि वे अपने परिवेश को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखेंगे।रामलीला टीला से कूड़ा डलावघर हटाए जाने पर क्षेत्रवासियों ने मंत्री कपिल देव, नगर पालिका अध्यक्षा मीनाक्षी स्वरूप, और अधिशासी अधिकारी प्रज्ञा सिंह को धन्यवाद दिया। इस मौके पर कई स्थानीय भाजपा नेता और पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।