खतौली में श्रम विभाग एवंथाना एएचटीयू द्वारा चलाया बाल श्रम मुक्त अभियान

भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड।

मुज़फ्फरनगर। जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी के आदेशानुसार एवं सहायक श्रम आयुक्त राजकुमार के निर्देशन में, गठित टीम थाना मानव तस्करी विरोधी इकाई ,खंड विकास अधिकारी खतौली, खंड शिक्षा अधिकारी खतौली, स्वयंसेवी संगठन ग्रामीण समाज विकास केंद्र मेरठद्वारा संयुक्त टीम बनाकर। खतौली तहसील में जीटी रोड ,जानसठ रोड ,मेंन बाजार ,नेशनल हाईवे 58 पर ढाबा रेस्टोरेंट पेट्रोल पंप एवं भट्टे आदि जगहों पर। श्रम पृवर्तन अधिकारी बालेश्वर सिंह सुश्री शालू राणा श्रम पृवर्तन अधिकारी खतौली क्षेत्र के द्वारा चलाए जा रहे अभियान में, 15 बाल श्रमिकों को चिन्हित किया गया श्रम पृवर्तन अधिकारी श्री बालेश्वर सिंह द्द्वारा सभी सेवायोजकों को हिदायत देते हुए विधिक कार्रवाई हेतु नोटिस दिए एवं बताया गया कोई भी व्यक्ति बाल श्रम अधिनियम के तहत 18 वर्ष से कम आयु के बालकों को दुकान एवं प्रतिष्ठान पर कार्य न कराये यदि कार्यकर्ता हुआ कोई बाल श्रमिक पाया जाता है तो सेवायोजकों पर ₹20000 जुर्माना या अन्य कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। यह अभियान निरंतर 30 जून2024 तक जनपद में चलता रहेगा, अभियान में थाना मानव तस्करी विरोधी इकाई टीम से थाना प्रभारी सर्वेश कुमार हेड कांस्टेबल अमरजीत शालू मलिक विमलेश एवं ग्रामीण समाज विकास केंद्र स्वयंसेवी संगठन से गौरव मालिक गजेंद्र सिंह राहुल खंड विकास अधिकारी एवं खंड शिक्षा अधिकारी आदि लोग उपस्थित रहे।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts