मुजफ्फरनगर: मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील तेवतिया ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जडौदा का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र का गहन निरीक्षण कर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने समस्त अधिकारी और कर्मचारियों को अपनी कार्यशैली की गुणवत्ता में सुधार लाने का सुझाव दिया। डॉ. तेवतिया ने वैक्सीन कोल्ड चेन, औषधियों के रखरखाव, उपस्थिति पंजिका आदि की जांच की और प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को सफाई व्यवस्था को और दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
इसके अलावा, सभी चिकित्सा अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि वे समय पर अपनी निर्धारित वेशभूषा में ड्यूटी पर उपस्थित रहें। निरीक्षण के दौरान डॉ. तेवतिया ने सुजड़ू में आयुष्मान आरोग्य मंदिर का भी निरीक्षण किया और वहां उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को पूरी निष्ठा और लगन से कार्य करने के निर्देश दिए। इस दौरान मनोज कुमार भी उनके साथ मौजूद रहे।