कृषि विभाग के सभागार में पंचायत अध्यक्ष डा वीरपाल निर्वाल द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किए।
भास्कर न्यूज़ उत्तरप्रदेश उत्तराखंड।
मुज़फ्फरनगर। कृषि विभाग के सभागार में पी एम कुसुम योजना के अंतर्गत किसानों को ऊर्जा सुरक्षा एवम् उत्थान हेतु चयनित किसानों को, जिला पंचायत अध्यक्ष डा वीरपाल निर्वाल द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किए। और किसानों को संबोधित किया डा निर्वाल ने कहा कि सरकार किसानों के हितों की रक्षा के लिए कटिबद्ध और संकल्प बद्ध है। और किसान कल्याण के लिए नई नई योजनाएं लेकर आई है,उन्होंने कहा कि किसान उन्नतशील और आधुनिक कृषि के साथ साथ जैविक कृषि को भी अपनाए ।विदित रहे कि कृषि विभाग द्वारा 240 किसानों को सोलर पम्प प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया था जिसके सापेक्ष केवल 134 किसानों ने पंजीकरण कराया और मात्र 100 किसान ही समय पर निर्धारित राशि जमा कर सके । 21चयनित किसानों को मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष ने प्रमाण पत्र दिए ।इस अवसर पर कृषि उप निदेशक संतोष कुमार यादव ,जिला कृषि अधिकारी सतेंद्र कुमार , जिला संयोजक सांस्कृतिक प्रकोष्ठ रामकुमार शर्मा , युवा कार्यकर्ता प्रदीप कुमार सहित अनेक किसान बंधु उपस्थित रहे ।