पथराव और खूनी संघर्ष मामले में आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज, पुलिस जांच में जुटी

रुड़की।मंगलौर में पथराव और खूनी संघर्ष मामले में आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज, पुलिस जांच में जुटी इस मामले में एक पक्ष ने पहले ही केस दर्ज कराया था।

पुलिस दोनों पक्षों की ओर से दर्ज कराए गए केस की जांच कर रही है।मंगलौर के मोहल्ला किला निवासी गुड्डू ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके पड़ोसी फरमान ने गली में सामान रखकर अतिक्रमण किया हुआ है। बुधवार की रात इसका विरोध किया तो फरमान ने परिवार के साथ मिलकर घर में घुसकर मारपीट कर दी थी। आरोप है कि बृहस्पतिवार को वह मेडिकल कराने अस्पताल जा रहे थे। इस बीच रास्ते में फरमान, इरशाद, सलमान, कल्लू, भूरा, नौशाद, असलम और अयान ने गुड्डू और उसके भाई साहिल पर जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया था।

उन्होंने भागकर एक दुकान में घुसकर जान बचाई। आरोप है कि उक्त लोगों ने दुकान में भी घुसकर मारपीट कर दी थी। जिसमें साहिल की नाक की हड्डी टूट गई थी। कोतवाली प्रभारी अमरचंद शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर सभी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts