मुजफ्फरनगर उपचुनाव: पुलिस पर पथराव के आरोप में सपा और एआईएमआईएम कार्यकर्ताओं पर केस,

मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश में बुधवार को विधानसभा की 9 सीटों पर हुए उपचुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुए, लेकिन मीरापुर सीट पर विवाद ने तूल पकड़ लिया। ककरौली गांव में मतदान के दौरान पुलिस पर पथराव की घटना सामने आई, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए समाजवादी पार्टी (सपा) और एआईएमआईएम के 100 से अधिक कार्यकर्ताओं पर केस दर्ज किया है।

पुलिस अधीक्षक आदित्य बंसल ने बताया कि सपा और एआईएमआईएम कार्यकर्ताओं के बीच झड़प के दौरान पुलिस पर जानलेवा हमला और पथराव किया गया। इस मामले में 15 सपा और 10 एआईएमआईएम कार्यकर्ताओं पर नामजद और 90 से ज्यादा अज्ञात लोगों पर आईपीसी की कई गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

हालांकि, सपा और एआईएमआईएम के स्थानीय नेताओं ने पुलिस के आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताते हुए खारिज कर दिया। सपा जिलाध्यक्ष जिया चौधरी ने दावा किया कि पुलिस आम लोगों को वोट देने से रोक रही थी और झूठे आरोप लगाकर मामला दर्ज कर रही है। वहीं, एआईएमआईएम जिलाध्यक्ष इमरान कासमी ने कहा कि पथराव की घटना फर्जी है और पुलिस ने विरोध करने पर फर्जी केस बनाए हैं।पुलिस प्रशासन और राजनीतिक दलों के इन आरोप-प्रत्यारोप से मामला और पेचीदा हो गया है। इसकी निष्पक्ष जांच की मांग उठ रही है।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts