भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड।
मुज़फ्फरनगर। भगवान भोले नाथ का लिया आशीर्वाद ,संजीव बालियान ने कहा कुटबा मेरे गांव में प्रशासन ने मतदान नही होने दिया कई कई बार डीएम एसएसपी कभी सीडीओ कभी ऑब्जर्वर मतदान बाधित करने के लिए पहुंचे,चुनाव आयोग से प्रशासन की शिकायत करूंगा,मेरे कार्यकर्ताओं के सिर फोड़े हे उनके साथ मारपीट सपा के लोगो ने की हे उनका हाल चाल पूछने कोतवाली जा रहा हु,जिन्होंने ये सब किया है उनके खिलाफ मुकदमे दर्ज होंगे,किसी ने कहा था कि 4 जून को ईद मनेगी,में उन्हें बताना चाहता हु की भगवान शंकर ने आशीर्वाद दे दिया है अब 4 जून को घंटा शिव चौक पर ही बजेगा,संजीव बालियान ने मतदाताओं का हाथ जोड़ कर आभार प्रकट किया,शिव चौक पर संजीव बालियान के पहुंचने पर जिंदाबाद के नारे लगे