जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के निर्देश पर तहसील जानसठ क्षेत्र में सरकारी जमीनों से अवैध कब्जा हटाने का अभियान जारी है। इसी क्रम में ग्राम मुकल्लमपुरा में 2.5 बीघा तालाब भूमि की पैमाइश की गई। जांच के दौरान पाया गया कि आशियाना कॉलोनी में तालाब, रास्ता और कल्लर की जमीन पर भराव कर अवैध प्लॉटिंग की गई थी। प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर इस जमीन को कब्जामुक्त कराया और जेसीबी से तालाब की खुदाई शुरू कराई।
इसके अलावा, खसरा संख्या 845 महामाई देवी स्थान को भी अवैध रूप से प्लॉटिंग में शामिल कर लिया गया था, जिसे प्रशासन ने कब्जामुक्त कराया। इस अभियान का नेतृत्व उप जिलाधिकारी सुबोध कुमार, तहसीलदार सतीशचंद बघेल, नायब तहसीलदार अजय सिंह, क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक संजीव शर्मा और क्षेत्रीय लेखपाल ओमबीर ने किया।उप जिलाधिकारी ने क्षेत्रीय लेखपाल को निर्देश दिया कि सरकारी भूमि पर कब्जा करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। इससे पहले भी इसी तरह के अभियानों के तहत कस्बा मीरापुर की सरकारी संपत्तियों को कब्जामुक्त कराया गया है।
प्रशासन ने जानकारी दी कि तहसील जानसठ क्षेत्र की सभी सरकारी जमीनों को चिन्हित किया जा रहा है ताकि उन्हें अतिक्रमण मुक्त कर भूमाफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके।
शिकायत दर्ज करने के लिए जन शिकायत ऐप अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करें।