मुज़फ्फरनगर जिला अस्पताल के सीएमओ डॉ. सुनील तेवतिया ने प्रेस वार्ता में बताया कि आगामी 10 से 14 फरवरी तक होने वाले अभियान के तहत 15 लाख लोगों को और 2274 आंगनबाड़ी केंद्रों, 3050 स्कूलों, तथा 110 मदरसों में बच्चों को एलबैन्डाजोल दवाई खिलाई जाएगी। इस अभियान को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है, और दवाई सभी केंद्रों पर पहुंचा दी गई है।
इसके अलावा, सीएमओ ने जिले में अवैध अस्पतालों, फर्जी डॉक्टरों, और ऑपरेशन थियेटरों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के बारे में भी जानकारी दी। मुख्यमंत्री की जीरो टालरेंस नीति के तहत सख्ती से छापेमारी की जा रही है। डॉ. तेवतिया ने यह भी स्पष्ट किया कि एलबैन्डाजोल दवा का कोई साइड इफेक्ट नहीं है, और इसे 1 से 2 साल के बच्चों को आधी टैबलेट के रूप में दो राउंड में दिया जाता है।