भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड
शाहपुर।गत दिवस कस्बे के मेन रोड स्थित अवैध रूप से संचालित क्लिनिक पर प्रसव के दौरान हुई महिला की मौत के पश्चात स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया।शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी ओ पी जायसवाल के नेतृत्व में चैंकिंग अभियान चलाया।अपंजीकृत चिकित्सको के साथ पैथोलॉजी लैब की चैंकिंग के दौरान जरूरी कागजात एवं अधिकृत चिकित्सक के न मिलने पर एक सप्ताह के भीतर पंजीकरण सम्बन्धी साक्ष्य उपलब्ध कराने के नोटिस जारी किए।
स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी की सूचना पर झोला छाप डॉक्टरों में हड़कम्प मचा रहा वहीं कुछ झोला छाप चिकित्सक तो अपनी क्लीनिक के शटर डाउन कर भागते नजर आए। गौरतलब है कि कस्बे व क्षेत्र में बिना पंजिकृत चिकित्सक लोगो के जीवन से खिलवाड़ कर रहे है। कस्बे व क्षेत्र के गांवों में झोलाछाप चिकित्सको ने मकड़जाल फैला रखा है, जिसमे गरीब व मजबूर लोग फंसकर अपना जीवन गंवा रहे है। गत दिवस भी कस्बे में एक झोलाछाप महिला चिकित्सक के क्लिनिक पर प्रसव के दौरान एक महिला की मौत हो गई थी, महिला की मौत पर हंगामा करते हुए परिजनों ने उक्त महिला चिकित्सक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था।