पौड़ी-सत्याखाल में खाई में गिरी बस, 6 यात्रियों की मौत

उत्तराखंड के पौड़ी-सत्याखाल मार्ग पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ। यात्रियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। इस दर्दनाक हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 21 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद नजदीकी अस्पताल से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

हादसे की वजह का फिलहाल पता नहीं चल पाया है, लेकिन शुरुआती जांच में बस के ब्रेक फेल होने की आशंका जताई जा रही है। घटनास्थल पर रेस्क्यू टीम और ग्रामीणों ने मिलकर राहत और बचाव कार्य में सहयोग किया। मुख्यमंत्री ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिवारों को मुआवजा देने और घायलों का मुफ्त इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

4o

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts