यूपी के फतेहपुर में पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले सपा नेता हाजी रजा के खिलाफ प्रशासन ने कार्रवाई की है। प्रशासन ने शहर के बाकरगंज में गलत नक्शे पर निर्माणाधीन तीन मंजिला भवन के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी है। कार्रवाई के दौरान मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा।
बाकरगंज में जब पुलिस ने कार्रवाई शुरू की तो बड़ी संख्या में पुलिस और पीएसी बल तैनात रहा। एसडीएम सदर प्रदीप रमन राजस्व अफसरों के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद स्थानीय निगम अफसरों ने मोर्चा संभाला और देखते ही देखते सपा नेता की निर्माणाधीन बिल्डिंग को जमींदोज कर दिया। एसडीएम ने कहा कि यह बिल्डिंग हाजी रजा के अलावा दो और लोगों के नाम पर है। वहीं गलत नक्शे के जरिए इसका निर्माण कराया जा रहा है।
प्रधानमंत्री के खिलाफ बोले थे आपत्तिजनक शब्द
बता दें कि लोकसभा चुनाव में सपा प्रत्याशी उत्तम पटेल की जीत पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जहां पर पूर्व नगरपालिका चेयरमैन के बेटे और सपा नेता हाजी रजा ने सांसद की जीत से उत्साहित होकर पीएम के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था। इसके बाद फतेहपुर के स्थानीय भाजपा नेता ने हाजी रजा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।
सीएम से की थी एसआईटी जांच की मांग
इससे पहले भी हाजी रजा पर भ्रष्टाचार करने, आपराधिक गतिविधियों में लिप्त होने से कई शिकायतें शासन स्तर पर हुई थीं। सपा नेता की क्रिमिनल हिस्ट्री और अन्य मांगों को लेकर एसआईटी जांच कराने की मांग पूर्व विधायक ने सीएम से की थी।