बुढ़ाना के मेजर कार्तिक गर्ग सेना के प्रकाशित पत्र से सम्मानित

भास्कर न्यूज उत्तर प्रदेश उत्तराखंड

बुढ़ाना। मेजर कार्तिक गर्ग को सेना के प्रकाशित पत्र से सम्मानित होने पर बीजेपी के पूर्व विधायक उमेश मलिक ने मेजर कार्तिक के घर पहुंचकर उनके परिजनों को शुभकामनाएं दी है। मेजर कार्तिक को सेना का प्रकाशित पत्र मिलने से बुढाना में खुशी की लहर दौड़ पड़ी और परिवार वालों को शुभकामनाएं देने के लिए लोगों का तांता लगा रहा।

कस्बा बुढ़ाना निवासी विनोद भगत जी पंसारी के बेटे मेजर कार्तिक गर्ग को सेना के प्रशस्ति पत्र से सम्मानित होने पर मेजर कार्तिक गर्ग के बुढ़ाना स्तिथ आवास पर पहुंचकर भाजपा के पूर्व विधायक उमेश मलिक ने विनोद भगत जी पंसारी को पटका पहनाकर सम्मानित किया है। विधायक उमेश मलिक ने मेज़र कार्तिक गर्ग के पिता विनोद भगत जी को बधाई व शुभकामनाएं दी है। और उज्ज्वल भविष्य की कामनाएं की है। पूर्व विधायक उमेश मलिक ने कहा मेज़र कार्तिक गर्ग ने हमारे क़स्बा बुढ़ाना व जिले का नाम रोशन किया है। जो की हमारे लिए क्षेत्र के लिए सम्मान है। यहां पर मुख्य रूप से पूर्व सभासद मुकेश शर्मा, बुढ़ाना भाजपा मंडल मीडिया संयोजक शाहिद असलम, व्यापार मंडल उपाध्यक्ष अंकित गर्ग,नितिन गोयल,अनुज गर्ग ,मनन गर्ग, प्रयास गर्ग, मनोज ठाकुर,गीतांशु गर्ग आदि उपस्थित रहे।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts