बुढ़ाना:निर्भय सहरावत निर्विरोध बने गन्ना समिति के सभापति

भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड

बुढ़ाना। सहकारी गन्ना विकास समिति के निर्भय सहरावत निर्विरोध सभापति निर्वाचित हुए। समिति के चुनाव निर्विरोध हुए। गुरुवार को सभापति के लिए एक ही नामंकन आया। भाजपा-रालोद समर्थित निर्भय सहरावत के निर्विरोध निर्वाचन के बाद समर्थको ने खुशियां मनाते हुए निर्वाचित हुए प्रत्याशियों का फूलमालाएं पहनकर जोरदार स्वागत किया। इसके अलावा गन्ना समिति की उपसभापति रामवती, उ.प्र.गन्ना संघ लि. लखनऊ पर प्रतिनिधि अंजू रानी, मुनव्वर, रामकुमार, शौकत अली, शेखर व निर्भय, सहकारी चीनी मिल रमाला पर धीरजपाल, सहकारी चीनी मिल अमरोहा मुन्नी देवी, जिला सहकारी बैंक मुज़फ्फरनगर पर गुरुदत्त, जिला सहकारी बैंक मेरठ पर जगबीरी, इफको लि. पर अजय व कृभको लि. पर सन्दीप निर्विरोध प्रतिनिधि बने।
इस दौरान विधायक राजपाल बालियान, जिला सहकारी बैंक चेयरपर्सन रामनाथ ठाकुर, पूर्व विधायक उमेश मलिक, नितिन मलिक, पूर्व प्रमुख विनोद मलिक, बबलू, पूर्व चेयरमैन जितेंद्र त्यागी, प्रताप वर्मा, सभासद योगेंद्र उर्फ टीटू, सन्नी जैन, बंटी त्यागी, सुधीर प्रधान, अनिल राठी आदि मौजूद रहे।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts