कुर्सी बचाने वाला बजट है… मल्लिकार्जुन खरगे का सरकार पर तंज

कुर्सी बचाने वाला बजट है… मल्लिकार्जुन खरगे का सरकार पर तंज देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को बजट पेश किया, जिसमें कई बड़े ऐलान किए गए हैं। सत्ता पक्ष इस बजट को लेकर अपनी पीठ थपथपा रहा है, जबकि बिहार और आंध्र प्रदेश में एनडीए के सहयोगी दल गदगद हैं। दूसरी ओर, विपक्ष बजट पर तंज कस रहा है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इस बजट को कुर्सी बचाने वाला और दो लोगों का भला करने वाला करार दिया है। उन्होंने कहा कि इस सरकार ने युवाओं के लिए कांग्रेस की योजना को कॉपी-पेस्ट किया है और उसका नाम बदल दिया है।

बजट पेश होने के बाद मल्लिकार्जुन खरगे ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई। इसमें उन्होंने कहा, “ये बजट बहुत निराशाजनक है। सत्ता बचाने के लिए लाया गया है। किसानों के लिए हम जो अपेक्षा कर रहे थे, वह भी इसमें नहीं है। लगातार रेल हादसे हो रहे हैं, और बजट में इसका कोई ख्याल नहीं रखा गया है।”

इस सरकार ने कोई स्पेशल स्टेप नहीं लिया

खरगे ने कहा कि रेल पटरियां सुधारना, लोगों की सुरक्षा जैसे मामलों पर कुछ नहीं किया गया है. इसी वजह से कमजोर रेल बजट को वित्त मंत्रालय में मर्ज कर दिया गया है. देश के कई राज्यों में लोग बाढ़ से पीड़ित हैं. इस सरकार ने बाढ़ से निजात दिलाने के लिए कोई स्पेशल स्टेप नहीं लिया है.

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts