सऊदी अरब से वापस लाया गया भारतीय का शव, 40 दिन पहले हुई थी हत्या

मुस्लिम देश सऊदी अरब एक ऐसा देश है, जहां लाखों की तादाद में हर साल भारतीय तीर्थ यात्रा के लिए जाते रहते हैं. साथ ही काम की तलाश और कारोबार के मकसद से भी भारत के लोग सऊदी अरब का रुख करते हैं. हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया जहां एक भारतीय नागरिक की सऊदी अरब में हत्या कर दी गई.अधिकारियों ने सोमवार को जानकारी दी कि सऊदी अरब में एक भारतीय की हत्या कर दी गई थी. शख्स उत्तर प्रदेश के गोंडा का रहने वाला था, उसका नाम मोहम्मद शकील (40) बताया जा रहा है. हत्या के पूरे 40 दिन के बाद व्यक्ति के शरीर को भारत वापस लाया गया. जहां एख तरफ परिवार अपने करीबी की मौत से दुखी थी. वहीं, दूसरी तरफ परिवार ने शख्स को भारत वापस लाने के लिए इन 40 दिनों में लंबी लड़ाई लड़ी. परिवार ने पिछले रविवार को मृतक का अंतिम संस्कार किया.

कैसे हुई हत्या?

गोंडा की जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि मोहम्मद शकील सऊदी अरब में बकरी चराने का काम करता था. 40 दिन पहले कथित तौर पर उसके ही बकरी चराने वाले साथियों ने उसकी धारदार हथियार से हत्या कर दी. मोहम्मद शकील की मौत के बाद उसके मालिक ने परिवार से पहले कहा कि उसकी मौत गिरने की वजह से हुई, लेकिन परिवार को मालिक की बात पर यकीन नहीं हुआ.

परिवार ने क्या मांग की?
परिवार ने मृतक की बॉडी को भारत वापस लाने के लिए सरकार से मदद मांगी. जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि विदेश राज्य मंत्री और स्थानीय सांसद कीर्तिवर्धन सिंह की कोशिश के बाद आखिरकार 40 शव को भारत वापस लाया गया. परिवार ने सरकार का आभार जताया.मृतक के परिवार ने आरोपियों के खिलाफ सख्य एक्शन लेने की मांग की, इसी के लिए उन्होंने विदेश मंत्री एस जयशंकर से सऊदी अरब प्रशासन के साथ बातचीत शुरू करने का भी आग्रह किया. विदेश मंत्रालय की 21 मई 2024 की रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी अरब में 24 लाख 63 हजार भारतीय रहते हैं.

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts