खतौली ,खंड शिक्षा अधिकारी पंकज अग्रवाल ने जिलाधिकारी के निर्देशानुसार खतौली के विभिन्न परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकांश विद्यालयों में शिक्षकों और शिक्षामित्रों की उपस्थिति संतोषजनक रही, जबकि कई विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति भी अच्छी पाई गई।प्राथमिक विद्यालय मढ़ करीमपुर, टबिटा, टिटोडा, दूधली, खेड़ी रांघडान नंबर एक, खेड़ी रांघडान नंबर दो, और बाय अंगी में शिक्षण कार्य सुचारू रूप से चल रहा था। हालांकि, प्राथमिक विद्यालय सरधन और रुकनपुर में कुछ शिक्षामित्र और शिक्षक अवकाश पर पाए गए।अधिकांश विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति अच्छी थी। विद्यालयों में मिड डे मील के रूप में दाल-चावल का वितरण किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी ने सभी शिक्षकों को बच्चों के शैक्षिक स्तर को सुधारने, अभिभावकों से संवाद बढ़ाने और विद्यालयों में अधिक से अधिक नामांकन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही, शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने, शिक्षण संदर्शिका का नियमित प्रयोग करने, और विद्यालयों को “निपुण” बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश भी दिए गए।
