महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 99 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी ने डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस को नागपुर दक्षिण पश्चिम से उम्मीदवार बनाया है. वहीं, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले को कामठी से टिकट दिया गया है. नंदुरबार से विजय कुमार गवित, धुले से अनूप अग्रवाल और मंगल प्रभात लोढ़ा को मालावार हिल्स सीट से टिकट दिया गया है.इस लिस्ट में कई नए चेहरों को मौका दिया गया है. साथ ही कुछ लोगों के टिकट भी काटे गए हैं. कई जगहों पर मौजूदा विधायकों को मौका दिया गया है. दिलचस्प बात यह है कि सांसद अशोक चव्हाण की बेटी सुजया चव्हाण को भोकर से उम्मीदवार बनाया गया है. विधायक गणपत गायकवाड़ की पत्नी सुलभा गायकवाड़ को कल्याण से उम्मीदवार घोषित किया गया है.
