जवां देर रात को अनहोनी घटना घटी. दोपहर को जिन ट्रक और टैंकर के भिड़कर जलने से दो चालक जिंदा जल गए थे. उसी जले हुए टैंकर के मलबे से एक बाइक पर सवार तीन युवक टकरा गए.जिसमें एक की मौत हो गई. वहीं दो गंभीर रूप से घायल हो गए.देर रात को अलीगढ़ की तरफ से वर्षीय लवकुश उर्फ सतीश कुमार पुत्र मलखान सिंह निवासी नगौला नगला अपने दो साथियों रमन और आकाश के साथ अलीगढ़ की तरफ से देर रात बाइक लेकर आ रहा था. जैसे ही वो नागौला के पास आए तो सड़क किनारे खड़े जले टैंकर के मलब से टकरा गए. जिसमें मौके पर ही लवकुश की मौत हो गई. वहीं रमन और आकाश घायल हो गए.राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी तो पुलिस मौके पर पहुंच गई. घायलों को मेडिकल कॉलेज के लिए भिजवा दिया. सभी के परिजनों को इसकी सूचना दी. सतीश उर्फ लवकुश का पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव पुलिस को सौंप दिया है. घायल रमन व आकाश का इलाज चल रहा है
