एलपीजी सिलेंडर के दाम 100 रुपये कम होने पर एनसीपी (एससीपी) सांसद सुप्रिया सुले की प्रतिक्रिया एलपीजी सिलेंडर के दाम 100 रुपये कम होने पर एनसीपी (एससीपी) सांसद सुप्रिया सुले ने कहा, “मैं बिल्कुल भी आश्चर्यचकित नहीं हूं। वे पिछले 9 वर्षों से सत्ता में हैं। उन्होंने इस बारे में पहले क्यों नहीं सोचा? ये और एक जुमला है, हमारी सरकार में सिलेंडर 430 रुपए थे। वे इसकी बराबरी क्यों नहीं करते?”चुनावी मौसम में देश की जनता को बड़ी राहत, सस्ता हुआ LPG सिलेंडर, जानें नई कीमत देश में चुनावी मौसम में जनता को सरकारी राहत मिलने का सिलसिला जारी है। देश में एलपीजी सिलेंडर 100 रुपये सस्ता हो गया है। दिल्ली में 100 रुपये की राहत के बाद अब एलपीजी सिलेंडर 803 रुपये का मिलेगा। वहीं, कोलकाता में सिलेंडर 929 रुपये का था जो अब 829 रुपये का हो जाएगा। मुंबई में अभी तक एलपीजी सिलेंडर 902.50 रुपये का मिल रहा था जो अब सस्ता होने के बाद 802.50 रुपये का मिलेगा।
