सलमान खान के घर पर फायरिंग वाले मामले में हर रोज नए अपेडट आ रहे हैं. इस मामले में आरोपी विक्की गुप्ता (24), सागर पाल (21) और अनुज थापन (32) पुलिस हिरासत में हैं. इनमें से एक अनुज थापन ने लॉकअप के अंदर बिछौने जैसी किसी चीज से फांसी लगाकर जान दे दी है. थापन पर शूटरों को हथियार सप्लाई करने का आरोप था. बता दें सलमान के घर के बाहर बाइक सवार दो शूटरों ने 14 अप्रैल को फायरिंग की थी.
