मुजफ्फरनगर स्थित श्री राम कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव में प्रतिष्ठित कंपनी भारतीयम बेवरेजेज प्रा. लि., दिल्ली ने पॉलिटेक्निक संकाय के छात्रों का चयन किया। इस कार्यक्रम में कंपनी के प्लांट मैनेजर धर्मवीर सिंह और असिस्टेंट मैनेजर सुबोध कुमार का स्वागत संस्थान के निदेशक डॉ. एस.एन. चौहान और चीफ ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट कोऑर्डिनेटर आशीष चौहान ने पुष्पगुच्छ भेंट कर किया। कार्यक्रम के दौरान कंपनी प्रतिनिधियों ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से कंपनी की कार्यप्रणाली और भविष्य की योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कंपनी खाद्य और पेय पदार्थों के निर्माण, वितरण और रिटेलिंग में कार्यरत है। उत्तर प्रदेश सरकार की अनुमति से रिलायंस इंडस्ट्रीज के सहयोग से पुरकाजी में एक नया प्लांट स्थापित किया जा रहा है, जो “कैम्पा” ब्रांड के तहत उत्पादन करेगा और भविष्य में इसे एक विशाल फूडपार्क के रूप में विकसित करने की योजना है। प्लेसमेंट प्रक्रिया के तहत कंपनी के प्रतिनिधियों ने एचआर और तकनीकी साक्षात्कार के माध्यम से 110 छात्रों का आकलन किया, जिनमें से 47 छात्रों का अंतिम चयन किया गया। चयनित छात्रों को कंपनी की ओर से ऑफर लेटर प्रदान किए गए और उन्हें प्लांट पर काम करने का आमंत्रण दिया गया। चयनित छात्रों में गौरव पाल, रोहित कुमार और मोहम्मद शाहनवाज प्रमुख रहे। श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के चेयरमैन डॉ. एस.सी. कुलश्रेष्ठ ने चयनित छात्रों को बधाई दी और ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल की सराहना की। उन्होंने अचयनित छात्रों का मनोबल बढ़ाते हुए आश्वासन दिया कि कॉलेज उनके लिए निरंतर प्रयासरत रहेगा। उन्होंने छात्रों को औद्योगिक आवश्यकताओं और नई तकनीकों से अवगत रहने का सुझाव दिया। संस्थान के निदेशक डॉ. एस.एन. चौहान और आशीष कुमार ने कंपनी के प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी प्लेसमेंट प्रक्रियाओं को सुदृढ़ बनाने का आग्रह किया। प्लेसमेंट ड्राइव का संचालन शिवानी कौशिक और मुख्य प्लेसमेंट अधिकारी आशीष चौहान के निर्देशन में हुआ। कार्यक्रम की सफलता में अमित कुमार, कुलदीप पाल और विवेक सहित अन्य प्रवक्ताओं का विशेष योगदान रहा।
