हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने राज्य की बड़ी आबादी को राहत दी है. नायब सरकार ने उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 500 रुपये में सिलेंडर देने का ऐलान किया है. साथ ही प्रदेश के ऐसे 46 लाख परिवार जिनकी आय 1.80 लाख से कम है, उनको भी 500 रुपये में सिलेंडर मिलेगा. इससे 46 लाख परिवारों को सीधा फायदा होगा.मुख्यमंत्री ने कहा है कि आज की हमारी घोषणाएं हरियाणा के हर परिवार, विशेष कर महिलाओं को बड़ी राहत देने वाली हैं. बीजेपी की डबल इंजन सरकार ने हरदम महिलाओं के कल्याण और उनकी भलाई को प्राथमिकता दी है. इसी कड़ी में सरकार ने माताओं-बहनों को राहत देने के लिए कई घोषणाएं की हैं.
- एक लाख 80 हजार तक की सालाना आय वाले 46 लाख परिवारों को गैस का सिलिंडर 500 रुपये में मिलेगा.
- उज्ज्वला योजना के 12 लाख परिवारों को भी अब सिलिंडर ₹500 में ही मिलेगा.
- एक लाख 80 हजार तक सालाना आय वाले परिवारों की बेटियों को ग्रेजुएशन तक निशुल्क शिक्षा दी जाएगी.
- विवाह शगुन योजना की राशि को ₹41 हजार से बढ़ा कर ₹71 हजार कर दिया गया है.
- महिला उद्यमियों को अब 3 लाख की जगह 5 लाख रुपये तक का ऋण दिया जाएगा.
- हरियाणा पुलिस में अब महिला पुलिसकर्मियों की संख्या को बढ़ाकर 15% तक किया जाएगा.
- हरियाणा प्रदेश के 10 लाख बच्चों को फोर्टीफाइड दूध उपलब्ध कराया जाएगा.
- तीन लाख किशोरियों और छात्राओं को फ्री सैनिटरी पैड उपलब्ध करवाए जाएंगे.
सीएम ने कहा, ये घोषणाएं हमारे लिए संकल्प पत्र हैं क्योंकि बीजेपी जो कहती है, उसे निभाती भी है. कांग्रेस सिर्फ झूठ बोलकर लोगों को बहकाती है. मौका आने पर करती कुछ नहीं है. पूरे पांच साल कांग्रेस सिर्फ अपने भाई-भतीजों और चंद परिवारों की सेवा में खजाना लुटवाती है.