बुखार में पेट दर्द से सावधान, बिना डॉक्टर की सलाह दवा न लें: डॉ. तिरखा

भास्कर न्यूज उत्तर प्रदेश उत्तराखंड

मुज़फ़्फ़रनगर के जिला अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. योगेंद्र तिरखा ने बुखार के दौरान सावधानी बरतने की सलाह दी है। उन्होंने बताया कि जिन लोगों को बुखार हो रहा है, उनके प्लेटलेट्स की संख्या कम हो रही है, जिससे लीवर और आंतों में सूजन हो सकती है। प्लेटलेट्स का स्तर सामान्य होने पर यह सूजन कम हो जाती है और व्यक्ति ठीक हो जाता है।

डॉ. तिरखा ने बुखार के दौरान अधिक मात्रा में तरल पदार्थ लेने की सलाह दी, जैसे नारियल पानी, मलाई हटाकर दूध, और ताजे फल। उन्होंने चेतावनी दी कि बिना डॉक्टर की सलाह के किसी भी दवाई का सेवन करना हानिकारक हो सकता है, इसलिए स्व-दवा से बचें और उचित चिकित्सा परामर्श लें।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts