बागपतः अब 20 सितंबर तक जमा कर सकेंगे बोर्ड परीक्षा का फार्म

बागपत। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने परीक्षा फॉर्म जमा करने की तिथि बढ़ा दी है। अब बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों का आवेदन 20 सितंबर तक 100 रुपये विलंब शुल्क के साथ जमा कराया जाएगा।प्रधानाचार्य 25 सितंबर तक वेबसाइट पर विद्यार्थियों के विवरण अपलोड करेंगे।यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए विलंब शुल्क के साथ फॉर्म जमा करने की तिथि 31 अगस्त तक निर्धारित की गई थी। प्रधानाचार्य को 30 सितंबर तक विद्यार्थियों का विवरण में संशोधन कर फोटोयुक्त नामावली क्षेत्रीय और जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में जमा करने के निर्देश दिए गए थे। अब विलंब शुल्क के साथ फाॅर्म जमा करने की तिथि में बदलाव किया गया है। अब 20 सितंबर तक 100 रुपये विलंब शुल्क के चलान के साथ फाॅर्म जमा किए जाएंगे।

प्रधानाचार्य 25 सितंबर तक वेबसाइट पर विद्यार्थियों के विवरण अपलोड करेंगे। 30 सितंबर तक विद्यार्थियों के विवरण की चेकलिस्ट में उनका नाम, अभिभावक का नाम, फोटो, विषय की जांच कर संशोधन किया जाएगा। पांच अक्तूबर तक वेबसाइट पर विद्यार्थियों का संशोधित विवरण अपलोड करने के बाद 10 अक्तूबर तक फोटो युक्त नामावली क्षेत्रीय और जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में जमा करानी होगी। इसके अलावा नौवीं और 11वीं के विद्यार्थियों के अग्रिम पंजीकरण भी 50 रुपये के शुल्क के साथ 20 सितंबर तक वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे।

प्रधानाचार्य 23 सितंबर तक विवरण चेक करने के बाद 27 सितंबर तक चेकलिस्ट में संशोधन कर विद्यार्थियों की फोटोयुक्त नामावली पांच अक्तूबर तक क्षेत्रीय कार्यालय और जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में उपलब्ध कराएंगे।

वर्जन – परिषद ने बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले और नौवीं व 11वीं के अग्रिम पंजीकरण की तिथि में बदलाव किया है। सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्य को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विवरण वेबसाइट पर अपलोड कर फोटोयुक्त नामावली कार्यालय में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। – धर्मेंद्र कुमार सक्सेना

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts