बांग्लादेश में विपक्षी नेताओं के घर गिराए-आग लगाई, आवामी लीग का दफ्तर भी तबाह

बांग्लादेश इस समय कट्टरता की आग में झुलस रहा है. एक दिन पहले राजधानी ढाका में उपद्रवियों ने बांग्लादेश के संस्थापक नेता और अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना के पिता शेख मुजीबुर्हमान के घर में तोड़फोड़ की थी और आग लगा दी थी. भीड़ ने शेख मुजीबुर्रहमान के स्मारक को तोड़ दिया. इस समय उथल-पुथल मची हुई है और घरों को गिराने के लिए बुलडोजर का भी दिखाई किया रहा है.बांग्लादेश में अवामी लीग के नेताओं के घरों को भी निशाना बनाया जा रहा है. उनके घरों को आग के हवाले कर दिया गया. साथ ही साथ उन्हें बुल्डोजर के जरिए भी गिरा भी दिया गया है. बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने बर्बरता और आगजनी पर जताई चिंता जताई है और कहा है कि शेख हसीना की टिप्पणियों के कारण इस तरह के हालात उपजे हैं.

बाग्लादेश में तोड़फोड़ और आगजनी पर भारत का बड़ा बयान भी आया है. भारत ने एक बयान में कहा कि यह अफसोसजनक है कि बांग्लादेश के लोगों के वीरतापूर्ण प्रतिरोध के प्रतीक शेख मुजीबुर्हमान का ऐतिहासिक निवास 5 फरवरी, 2025 को नष्ट कर दिया गया. वे सभी जो बांग्ला अस्मिता और गौरव को पोषित करने वाले स्वतंत्रता संग्राम को महत्व देते हैं. वे बांग्लादेश की राष्ट्रीय चेतना के लिए इस निवास के महत्व को जानते हैं. बर्बरता के इस काम की कड़ी निंदा की जानी चाहिए.

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts